Dhiraj Sahu IT raid : कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के अब तक ३०० करोड रुपए से अधिक की राशि नियंत्रण (जब्त) में 

रांची (झारखंड) – आयकर विभाग द्वारा ६ दिसंबर से कांग्रेस के सांसद धीरज साहू एवं उनके संबंधी तथा मित्रों के ३ राज्यों के १० से अधिक स्थानों पर छापेमारी की जा रही है । उसमें अबतक ३०० करोड रुपए से अधिक की राशि मिली है तथा अभी भी नोटों की गिनती चल रही है । कहा जाता है कि यह राशि ५०० करोड रुपए तक हो सकती है । इन नोटों की गिनती करते समय अबतक नोटों की गिनती करनेवाले ४ यंत्र टूट चुके हैं । इस कारण बडे यंत्र की मांग की गई है । धीरज साहू मद्य निर्मिति कंपनी ‘बलदेव साहू सन्स एंड ग्रुप’ से संबंधित हैं । ओडिशा में इस कंपनी की २५० से अधिक मदिरा की दुकानें हैं । आयकर विभाग की छापेमारी के उपरांत इस कंपनी के बोलंगीर जिले की ४२ दुकानें बंद कर दी गई हैं तथा ‘संलग्न लोगों को आयकर विभाग बंदी बनाकर उनसे पूछताछ करेगा’, इस भय से उसके कर्मचारी पलायन कर गए हैं ।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे भ्रष्ट सांसदों से भरी कांग्रेस को प्रतिबंधित करें !