सीतापुर (उत्तर प्रदेश) यहां मस्जिद के भोंपुओं की आवाज कम न करने पर दो लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत
सीतापुर (उत्तर प्रदेश) – यहां एक मस्जिद पर लगे भोंपुओं की ध्वनि का स्तर शासन द्वारा निर्धारित स्तर से अधिक होने के कारण पुलिस ने मस्जिद के मौलवी अब्दुल्ला और मुतवल्ली (व्यवस्थापक) बब्बू खान के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है । यह मस्जिद पुलिस थाने के बाजू में ही है ।
#SitapurPolice विभिन्न थानाक्षेत्रों में विगत 15 दिवस में ऊंची आवाज के लाउडस्पीकर के विरुद्ध कार्यवाही में कुल 12 लाउडस्पीकर हटवाये गये एवं 356 की आवाज कम करायी गयी तथा 02 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। #UPPolice #QuietZone @Igrangelucknow pic.twitter.com/6sYMaI6yKf
— Sitapur Police (@sitapurpolice) December 4, 2023
पुलिस ने इन्हें भोंपुओं की आवाज घटाने के लिए अनेक बार कहा था, पर इन्होंने इनकी एक नहीं सुनी तब, पुलिस ने इनके विरुद्ध कार्यवाही की । आजकल पुलिस राज्य में धार्मिक स्थलों पर लगे भोंपुओं के विरुद्ध कार्यवाही का अभियान चला रही है ।
संपादकीय भूमिकाऐसे लोगों के विरुद्ध केवल अपराध पंजीकृत करना पर्याप्त नहीं होगा, इन्हें तो तत्काल कारागार भेजना चाहिए ! |