Live In Relationship: ‘लिव-इन’ संस्कृति के कारण संबंध नष्ट होते हैं अत: उसे प्रतिबंधित करने के लिए एक कानून बनाएं !

लोकसभा में बीजेपी सांसद धर्मवीर सिंह की मांग

सांसद धर्मवीर सिंह

नई देहली – ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ से देश की संस्कृति नष्ट हो रही है । इसे गैरकानूनी घोषित किया जाना चाहिए । हरियाणा के भिवान-महेंद्रगढ से भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह ने लोकसभा में मांग की कि सरकार को देश में ‘लिव-इन’ संबंधों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून बनाना चाहिए, साथ ही प्रेम विवाह में माता-पिता की सहमति अनिवार्य करनी चाहिए ।

सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में विवाह परंपरागत रूप से परिवारों के माध्यम से बेटे एवं बेटी दोनों की सहमति से तय किए जाते हैं । पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका तथा पश्चिमी देशों की तरह भारत में भी तलाक की घटनाएं बढी हैं । इन देशों की तरह भारत में भी ‘लिव-इन’ रिलेशनशिप जैसी सामाजिक बुराइयां बढ रही हैं तथा इसके गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं । परिवारों में वाद-विवाद हो रहे हैं । यदि ऐसा ही चलता रहा, तो जिस संस्कृति के लिए हम जाने जाते हैं वह एक दिन लुप्त हो जाएगी ।