ममदापुर (अहिल्यानगर) में धर्मांध गोतस्करियों द्वारा गोरक्षकों पर गोलीबारी !
श्रीरामपुर (जिला अहिल्यानगर, महाराष्ट्र ) – राहता के ममदापुर के कुरेशी मोहल्ला परिसर में पुलिस को लेकर गोरक्षा के लिए गए आप्पासाहेब नाईकवाडे, ईश्वर टिळेकर तथा साईराज बेंद्रे पर गोतस्करियों द्वारा आक्रमण किया गया है । इस बीच में आरोपियों ने ६ दिसंबर को कोयते तथा तलवारों से आक्रमण किया, तथा एक ने पिस्तौल से गोलीबारी की, ऐसा शिकायत में लिखा है । इस प्रकरण में अप्पासाहेब नाईकवाडे की शिकायत पर आरोपी नियाज कुरेशी, सद्दाम कुरेशी, आरबाज कुरेशी तथा इनके साथियों पर लोणी पुलिस थाने में अपराध प्रविष्ट किया गया है । इस समय आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग के लिए लोणी पुलिस थाने में हिन्दू एकत्रित हुए थे ।
संपादकीय भूमिकाराज्य में गोवंश हत्याबंदी कानून लागू होते हुए भी गोरक्षकों पर जानलेवा आक्रमण होना प्रशासन के लिए लज्जाजनक ! अपना जीवन संकट में डालकर गोरक्षा करनेवाले गोरक्षकों की सुरक्षा के लिए पुलिस कुछ करेगी क्या ? |