‘Warakari Adhiveshan’ : धर्म की रक्षा के लिए ९ दिसंबर को आलंदी (जिला पुणे) में वारकरी अधिवेशन का आयोजन !
पुणे (महाराष्ट्र) – महाराष्ट्र में वारकरी संप्रदाय की बड़ी संख्या होने पर भी आलंदी, देहु तथा पंढरपुर के तीर्थ स्थलों को अभी तक ऐसी सुविधाएं नहीं मिली हैं । इन सुविधाओं को प्राप्त करने, तीर्थ स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए इन तीर्थ स्थलों के आसपास मद्य तथा मांस पर प्रतिबंध लगाने, तीर्थ स्थलों में गंदे पानी के प्रवाह पर प्रतिबंध लगाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ९ दिसंबर को आलंदी में १७ वां वारकरी अधिवेशन आयोजित किया गया है । पंढरपुर में चंद्रभागा तथा आलंदी में इंद्रायणी नदी । यह सत्र दोपहर २ बजे से शाम ५ बजे तक श्री देवीदास धर्मशाला एवं श्री. वै. मामासाहेब दांडेकर स्मृति मंदिर, गोपालपुरा, आलंदी में आयोजित किया जाएगा, इसकी जानकारी श्रमिक जकार्ताकार भवन, पुणे में आयोजित एक संवाददाता परिषद में दी गई ।
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के पुणे जिला संयोजक श्री. पराग गोखले, राष्ट्रीय वारकरी परिषद के अध्यक्ष ह.भ.प. मारुति महाराज तुनतुणे, कार्यकारी अध्यक्ष ह.भ.प. बापू महाराज रावकर, पुणे जिला अध्यक्ष ह.भ.प.अर्जुन महाराज रासकर, साथ ही ह.भ.प. रामचन्द्र महाराज पेनोरे उपस्थित थे ।
इस समय ह.भ.प. रामचन्द्र महाराज पेनोरे ने कहा, ‘‘यह अधिवेशन पिछले १६ वर्षों से आयोजित किया जा रहा है तथा वारकरियों के विभिन्न प्रश्नों को लगातार उठाया जा रहा है । इस वर्ष भी अधिवेशन में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्ति वारकरियों को मौलिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे ।
ह.भ.प. तुनतुणे महाराज ने कहा, “इस अधिवेशन के लिए, माननीय अमृताश्रम स्वामी महाराज (दंडी स्वामी), विश्व हिन्दू परिषद के मठाधीश, देवगढ़ संस्थान के केंद्रीय मार्गदर्शक श्री. महंत भास्करगिरी महाराज, ह.भ.प. ज्ञानेश्वर महाराज हडपे, वारकरी शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष ह.भ.प. भागवताचार्य केशव महाराज, श्री. विट्ठल-रुक्मिणी संस्थान, पंढरपुर के ट्रस्टी । प्रकाश महाराज जावंजल, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ हिन्दू जनजागृति समिति के संगठक श्री. सुनील घनवट, महाराष्ट्र वारकरी महामंडल के अध्यक्ष ह.भ.प. रामेश्वर शास्त्री महाराज, ह.भ.प. गोपाल महाराज इन वक्ताओं सहित अनेक मान्यवर वक्ता मार्गदर्शन करेंगे । इस सत्र में ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) हेमन्त महाजन ‘राष्ट्रीय सुरक्षा एवं चुनौतियां’ विषय पर तथा पूर्व चार्टर्ड अधिकारी श्री अविनाश धर्माधिकारी ’राष्ट्र के सामने संकट’ विषय पर मार्गदर्शन करेंगे ।
इस अवसर पर ’श्री. संत ज्ञानेश्वर महाराज संस्थान समिति आलंदी’ के ट्रस्टी चुने जाने पर ह.भ.प. निरंजननाथजी महाराज, हिन्दूभूषण श्री. भरतानंद सरस्वती महाराज एवं ह.भ.प. भगवान महाराज कोकरे का अभिनंदन किया जाएगा । भक्त तथा सांप्रदायिक साधक इसमें बड़ी संख्या में सहभागी हों, साथ ही अधिक जानकारी के लिए ह.भ.प.बापू महाराज रावकर के मोबाइल फोन नंबर 9975572684 पर संपर्क करने का आवाहन आयोजकों द्वारा किया गया है ।