Senthilkumar : संसद में उत्तर भारत के राज्यों को ‘गोमूत्र राज्य’ कहने वाले द्रमुक सांसद ने मांगी क्षमा !
भाजपा सांसदों ने लोकसभा में किया था विरोध !
(द्रमुक अर्थात द्रविड मुन्नेत्र कडगम अर्थात द्रविड प्रगति संघ)
नई देहली – संसद के शीतकालीन सत्र में ६ दिसंबर को द्रमुक सांसद सेंथिलकुमार ने सनातन परंपरा का अपमान किए जाने पर क्षमा मांगी । उन्होंने २ दिन पूर्व सांसद में ‘उत्तर भारतीय राज्यों को ‘गोमूत्र राज्य’ कहा था । भाजपा नेताओं ने लोकसभा में इसका तीव्र विरोध किया था । इस पर सेंथिलकुमार ने क्षमा मांगते हुए कहा कि मैंने असावधानी से ऐसा वक्तव्य किया । इससे किसी सदस्य अथवा वर्ग की भावनाएं आहत हुई होंगी, तो मैं अपना वक्तव्य वापस लेता हूं । मुझे इसका खेद है । सेंथिलकुमार का यह वक्तव्य लोकसभा की कार्यवाही से भी निकाल दिया गया है । उन्होंने ‘एक्स’ पर भी उनके वक्तव्य के लिए क्षमा मांगी ।
Commenting on the results of the five recent state assembly elections, I have used a word in a inappropriate way.
Not using that term with any intent,
I apologize for sending the wrong meaning across.
— Dr.Senthilkumar.S (@DrSenthil_MDRD) December 5, 2023
सेंथिलकुमार के वक्तव्य पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा था कि इस तरह उन्होंने सनातन परंपरा का अनादर किया है ।
संपादकीय भूमिकामूल रूप से हिन्दूधर्म तथा हिन्दुओं के आस्था स्थान का कोई अपमान न कर सके, ऐसा डर हिन्दुओं को निर्माण करना चाहिए ! |