Navy Day : नौसेना में भारतीय परंपरा के अनुसार पदों के नाम दिए जाएंगे ! – प्रधानमंत्री मोदीजी की घोषणा
नौसेना की वर्दी (गणवेश) पर शिवराय की शाही मुहर (राजमुद्रा) होगी !
मालवन (सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने अपने मार्गदर्शन में नौसेना के पदों के नाम परिवर्तित कर भारतीय परंपरा के अनुसार किए जाने की घोषणा की है । पिछले वर्ष नौसेना के ध्वज पर छत्रपति शिवाजी महाराज की शाही मुहर (राजमुद्रा) को स्थान प्रदान किया गया था । अब उन्होंने नौसेना की वर्दी पर (गणवेश) पर भी इसी शाही मुहर (राजमुद्रा) को स्थान देने की घोषणा की है ।
भारतीय नौसेना में अधिकारी पदों (रैंक)की वर्तमान ब्रिटिश प्रणाली !
भारतीय नौसेना में वर्तमान में ब्रिटिश प्रणाली के अनुसार निम्नलिखित पद हैं : एडमिरल, वाइस एडमिरल, रियर एडमिरल, कमोडोर, कैप्टन (कप्तान), कमांडर, लेफ्टिनेंट कमांडर, लेफ्टिनेंट आदि ।
संपादकीय भूमिकाअब इस पर कथित धर्मनिरपेक्षतावादी राजनैतिक पार्टियां, साम्यवादी एवं आधुनिकतावादी टोली चिल्लाना आरंभ कर दें कि भारतीय नौसेना का भगवाकरण हो रहा है, तो इसमें आश्चर्य कैसा ! |