Michaung Cyclone : तमिलनाडू में चक्रवात मिचोंग चक्रवाती तूफान के कारण भारी वर्षा
|
चेन्नई (तमिलनाडू) – बंगाल की खाडी में अल्प दबाव का क्षेत्र बनने के कारण चक्रवात मिचोंग (शक्ति अथवा लचीलापन) उत्पन्न हुआ है । इस तूफान के कारण चेन्नई शहर में भारी वर्षा हुई । यहां बाढ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है । इसके अतिरिक्त चेन्नई नगर से सटे चेंगलपेट, कांचीपुरम तथा तिरुवल्लूर जिलों के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया । साथ ही चेन्नई हवाई अड्डे पर बाढ आ जाने के कारण यहां हवाई यातायात रोक दिया गया । नगर पालिका ने नागरिकों को सुझाव दिया गया है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें क्योंकि शहर में ३५ से ८० किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है । तूफान की आशंका से यहां विद्यालय पहले ही बंद कर दिए गए हैं ।
#WATCH | Tamil Nadu: Amid heavy rainfall, severe water logging witnessed in Chennai city. pic.twitter.com/eyXfFjpuHf
— ANI (@ANI) December 4, 2023
चक्रवात मिचोंग कल अर्थात ५ दिसंबर को आंध्र प्रदेश राज्य से टकराने वाला है । राज्य के नेल्लोर तथा मछलीपट्टनम जिलों में इसके आने की संभावना है । इसी पृष्ठभूमि में शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल की २१ इकाइयां तमिलनाडू एवं आंध्र प्रदेश में नियुक्त की गई हैं । तूफान के कारण सेंट्रल रेलवे ने ३ से ७ दिसंबर के मध्य चलने वाली १४४ रेलगाडियों को रद्द कर दिया है ।