Karnataka University Dharwad : कर्नाटक विश्वविद्यालय के प्राध्यापक के कक्ष में जादू-टोना !
गुडिया एवं नींबू मिला !
धारवाड (कर्नाटक) – यह ज्ञात हुआ है कि कर्नाटक विश्वविद्यालय में इतिहास के सहायक प्राध्यापक डॉ. रामा गुंडुराव के कक्ष में किसी ने एक काली गुडिया, ३ नींबू, हल्दी एवं कुमकुम रख दिया था । प्रा. रामा गुंडुराव कुछ दिनों के लिए छुट्टी पर गए थे । उस समय उनका कक्ष बंद था किंतु वापस आने के उपरांत जब उन्होंने कक्ष खोला तो ये सामान मिलाच। बताया जा रहा है कि कमरे की चाबी उनके पास होने के कारण सामान खिडकी से फेंका गया होगा । कहा जा रहा है कि इस घटना के पीछे आपसी झगडा है । प्रो. रामा गुंडुराव के दामाद भी इसी विभाग में कार्यरत हैं । इसी कक्ष को लेकर दोनों के मध्य विवाद चल रहा है । वहां के कर्मचारियों की आशंका है कि इसी कारण से यह घटना हुई है ।
संपादकीय भूमिकाविश्वविद्यालय अथवा शैक्षणिक संस्थान स्वयं को ‘प्रगतिशील’ तथा ‘आधुनिक विचारों का घर’ मानते हैं । अत: यह तो कहना ही पडेगा कि विश्वविद्यालय में प्राध्यापक के कक्ष में ऐसी घटना पुरो (अधो) गामियों के लिए लज्जास्पद है ! |