T. Raja Singh : प्रखर हिन्दुत्ववादी टी. राजा सिंह का हिन्दू जनजागृति समिति ने किया अभिनंदन !
भाग्यनगर (तेलंगाना) – यहां गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में टी. राजा सिंह ने ८० सहस्र से अधिक मतों से विजय प्राप्त की है । टी. राजा सिंह यहां से तीसरी बार विजयी हुए हैं । हिन्दू जनजागृति समिति के तेलंगाना राज्य समन्वयक श्री. चेतन गाडी ने टी. राजा सिंह से सदिच्छा भेंट कर उनका सत्कार किया । इस अवसर पर अन्य हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे ।
‘सनातन प्रभात’ ने ३ दिसंबर की शाम अपने अधिकारी ‘एक्स’ खाते से टी. राजा सिंह को शुभकामनाएं दीं । तेलंगाना के अत्यंत प्रतिकूल वातावरण में भी कट्टर हिन्दू नेता एवं बीजेपी प्रत्याशी (उम्मीदवार) टी. राजा सिंह एक बार पुन: विजयी हुए हैं । उन्हें ८० सहस्र १८२ वोट मिले और बी.आर.एस. प्रत्याशी को ५८ सहस्र ७२५ वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को ६ सहस्र २६५ वोटों से ही संतोष करना पडा । ट्वीट में लिखा गया है, ‘राजा भैया को बधाई !’
Amidst all odds under the skies of Telangana,
Devout Hindu Leader and #BJP4Telangana candidate @TigerRajaSingh ji has yet again emerged victorious in #TelanganaElections.
He won 80,182 votes with BRS candidate, a distant second with just 21,457 votes. #Congress could gather… pic.twitter.com/vYMZK2Z0JY
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) December 3, 2023