नक्सलवादियों का ‘हमास’ को समर्थन !

छत्तीसगढ-महाराष्ट्र सीमा के प्रतापपुर जंगल में लगाए फलक !

नक्सलवादियों ने लगाए फलक

गढचिरोली (महाराष्ट्र) – छत्तीसगढ-महाराष्ट्र सीमा के प्रतापपुर जंगल में नक्सलवादियों ने २ लाल फलक लगाकर ‘हमास’ नामक आतंकवादी संगठन का समर्थन किया है । इस  फलक पर लिखा है कि हमास आतंकवादी नहीं, अपितु फिलिस्तीन में बसी जनता की मुक्ति के लिए संघर्ष करनेवाला संगठन है । इसलिए नक्सलियों ने फलक लगाकर अपील की है कि वे फिलिस्तीन का समर्थन कर उनके हाथ दृढ(मजबूत) करें’ ।

छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव के समय नक्सलियों ने भाजपा के कुछ समर्थकों की हत्या की थी । तदनंतर महाराष्ट्र के गढचिरोली जिले में भी एक के उपरांत एक, तीन लोगों की हत्या की गई । इस कारण २ से ८ दिसंबर तक हिंसक गतिविधियां करनेवाले ‘पीएलजीए’ सप्ताह की पृष्ठभूमि में सीमावर्ती क्षेत्रों में भय का वातावरण है ।

संपादकीय भूमिका 

आतंकवादी एवं नक्सलवादियों की अंदर से यह कैसी मिली-भगत है ? इसका एक और प्रमाण ! सरकार को नक्सलियों को पूर्णतः नष्ट करना ही उसका समाधान है !