संघर्ष विराम के उपरांत इजरायल तथा हमास के मध्य पुन: आरंभ हुआ युद्ध !
तेल अवीव – इजरायल तथा हमास के मध्य चल रहा युद्धविराम १ दिसंबर को समाप्त हो गया । जिसके उपरांत इन दोनों के मध्य पुन: युद्ध आरंभ हो गया है । इजरायल ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर पर तथा हमास ने इजरायल के कुछ क्षेत्रों पर मिसाइल दागी । इजरायली सेना ने कहा कि संघर्ष विराम १ दिसंबर को सुबह ७ बजे समाप्त हो गया तथा आधे घंटे के उपरांत हमास ने आक्रमण कर दिया । हमास का दावा है कि इजरायल ने पहले आक्रमण किया ।
(सौजन्य : 9 News Australia)
२४ नवंबर को इजरायल तथा हमास के मध्य युद्धविराम पर हस्ताक्षर किए गए थे । इस समय हमास ने १०० इजरायली बंधकों को छोडा, जबकि इजरायल ने २४० फ़िलिस्तीनियों को छोडा । दोनों पक्षों के मुक्त हुए नागरिकों में महिलाएं तथा बच्चे सम्मिलित हैं । हमास के पास अभी भी १४० इजरायली बंधक हैं । कतर तथा मिस्र की मध्यस्थता से युद्धविराम को बढ़ाने के प्रयास किए गए; लेकिन वे सफल नहीं हो सके । इजरायल ने स्पष्ट किया है कि संघर्ष विराम के उपरांत वह हमास पर पूरी शक्ति से आक्रमण करेगा तथा तब तक नहीं रुकेगा जब तक हमास समाप्त नहीं हो जाता ।
हमने हमास को समाप्त करने की शपथ ली है ! -प्रधानमंत्री नेतन्याहू
इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा कि हमास के पूर्ण विनाश के उपरात ही हम गाजा में अपना अभियान रोकेंगे । येरूशलम में ब्लिंकन से मिलने के उपरांत नेतन्याहू ने कहा, ’’हमने हमास को समाप्त करने की शपथ ली है तथा हमें ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता ।’’