मार्च २०२४ तक देशभर में १५,000 नए ‘जन औषधि केंद्र’ स्थापित किए जाएंगे ! – प्रधान मंत्री
सरकार का प्रयास समाज को अल्प मूल्य पर अच्छी औषधि उपलब्ध कराना !
नई देहली – वर्तमान में देशभर में १० हजार जन औषधि केंद्र चलाए जा रहे हैं तथा अगले मार्च तक इनकी संख्या १५ हजार से बढ़ाकर २५ हजार कर दी जाएगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आश्वासन दिया था कि इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों को अल्प मूल्य की औषधियां मिल सकेंगी । इस अवसर पर उन्होंने ’महिला किसान ड्रोन केंद्र’ का भी उद्घाटन किया । इसके माध्यम से महिला किसानों को कृषि कार्यों के लिए ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे । प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इससे वे सक्षम बन सकेंगी ।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज देश भर में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से 25,000 तक बढ़ाने की परियोजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने एम्स देवघर के परिसर में ऐतिहासिक 10,000वें जन औषधि केंद्र का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.… pic.twitter.com/rAaJbKF4Li
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 30, 2023
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग’ के माध्यम से ’विकासित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि २ अक्टूबर से आरंभ किया गया यह अभियान सफलतापूर्वक डेढ़ लाख से अधिक गांवों तक पहुंच चुका है तथा अनुमानित १५ करोड़ लोग इससे लाभान्वित हुए हैं ।