(और इनकी सुनिए…) ‘जो हम कह रहे थे, वही सामने आया है !’ – कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो का एक बार पुन: भारत को लक्ष्य कर दावा !
ओटावा (कनाडा) – कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने दोहराया है कि अमेरिका द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण हम जो मांग कर रहे थे, वही रेखांकित हुई है । भारत सरकार को यह प्रकरण गंभीरता से लेना आवश्यक है ।’ अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या का षड्यंत्र रचा था । इस प्रकरण में निखिल गुप्ता नामक भारतीय नागरिक को बंदी बनाया गया था । इस घटना के उपरांत ट्रुडो ने ऐसा कहा है । इससे पूर्व ट्रुडो ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाया था । उस समय भारत ने यह आरोप अस्वीकार कर दिया था । इस आरोप से दोनों देशों के संबंध बिगड चुके हैं ।
संपादकीय भूमिकाअमेरिका ने पन्नू की हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप पर भारतीय नागरिक को बंदी बनाया है । यह आरोप अभी प्रमाणित होना शेष (बाकी) है । पाश्चात्य देश अन्य देशों पर दबाव डालने के लिए किसी भी प्रकार के झूठे आरोप लगाने के लिए तत्पर रहते हैं । इराक के सर्वेसर्वा सद्दाम हुसेन पर रसायनिक शस्त्र होने का झूठा आरोप लगाकर उसके देश पर आक्रमण कर उसको फांसी दी गई; परंतु उसके पास रसायनिक शस्त्र नहीं मिले । ऐसे अमेरिका एवं पाश्चात्य देशों पर विश्वास नहीं कर सकते ! |