हमारे बच्चों (सैनिकों) को वापस बुलाएं !

रूसी सैनिकों की पत्नियों और बहनों का मार्ग पर आंदोलन

मॉस्को (रूस) – रूस-युक्रेन युद्ध को अब पौने दो वर्ष हो रहे हैं; परंतु अभी भी युद्ध के रुकने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है । हजारों रूसी सैनिक युक्रेन में लढ रहे हैं । ऐसे में उनके घर की महिलाओं ने राजधानी मॉस्को में उन्हें वापस बुलाने की मांग करते हुए आंदोलन किया । इन महिलाओं ने राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमिर पुतिन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है ।

(सौजन्य : Kanal13) 

इस आंदोलन के अनेक विडियो सामाजिक प्रचार माध्यमों में दिखाई दे रहे हैं । इनमें रुसी महिलाएं कह रही हैं, ‘हमें शांति चाहिए । १ वर्ष पहले युक्रेन में लढने के लिए गए सैनिकों को अब वापस स्वदेश बुलाना चाहिए । हमारे बच्चों ने देश के लिए लड़ाई लडी है, रक्त बहाया है । अब उन्हें अपने परिवार की ओर लौटना चाहिए । सरकार यह काम क्यों नहीं कर रही है ? रूसी सरकार ने आश्वासन दिया था कि युक्रेन में काम पूरा होने पर सेना को वापस बुला लिया जाएगा ।’ परंतु अब रूसी सरकार कह रही है कि युक्रेन में हमारे सैनिकों का काम अभी पूरा नहीं हुआ है, वहां उनकी आवश्यकता है । युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है ।