संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत द्वारा इजरायल-हमास के मध्य युद्धविराम का स्वागत !

बंधकों को बिना शर्त छोडने का आवाहन !

रुचिरा कंबोज

वाशिंग्टन (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्र की भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा है कि २९ नवंबर अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस उपलक्ष्य में भारत फिलिस्तीनियों के साथ अपने शाश्वत संबंधों का समर्थन करता है । फिलिस्तीन में शांति एवं समृद्धि रहे, इस सूत्र का हम समर्थन करते हैं । मध्य-पूर्व में स्थिति तनावपूर्ण है तथा इजरायल-हमास युद्ध के कारण बडी मात्रा में जीव हानि हो रही है; यह अस्वीकार्य है । हम कडे शब्दों में इसकी आलोचना करते हैं । हम वे सभी समाधान ढूंढने का कार्य कर रहे हैं, जिससे संपूर्ण क्षेत्र में शांति स्थापित हो । दोनों देशों के मध्य युद्धविराम का हम स्वागत कर रहे हैं ।

कंबोज ने कहा कि,

१. यद्ध आरंभ होने के पश्चात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शांति स्थापित करने के बहुत प्रयास किए । हमारे नेताओं ने मानवीय संकट पर सदैव चिंता व्यक्त की है ।

२. भारत आंतकवाद एवं नागरिकों को बंधक बनाने की कडी निंदा करता है ।

३. बंधकों को मुक्त करना, अच्छी बात है; परंतु सभी बंधकों को बिना शर्त मुक्त करना चाहिए ।

भारत ने गाजा में ७० टन सामग्री भेजी !

कंबोज ने आगे कहा, ‘भारत ने गाजा में ७० टन सामग्री भेजी है । इसमें १६.५ टन सहायता केवल औषधियां एवं चिकित्सकीय सुविधाओं की ही है ।’