कश्मीर में मुसलमान विद्यार्थियों के विरुद्ध देशविरोधी कृत्य करने का अपराध पंजीकृत !
भारत की पराजय पर आनंद मनाने का प्रकरण
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – क्रिकेट विश्वकप स्पर्धा के अंतिम सामना में भारत की टीम पराजित हो गई । इससे भारतीयों को बहुत दुख हुआ, परंतु कश्मीर में शेर-ए-कश्मीर विश्वविद्यालय में कृषिविज्ञान और अभियांत्रिकी महाविद्यालय में पढ़ने वाले मुसलमान विद्यार्थियों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की घोषणाएं करते हुए तथा पटाखे फोड़ते हुए आनंद मनाया । उनके इस कृत्य पर दूसरे विद्यार्थियों ने शिकायत की । इस शिकायत के आधार पर उनके विरुद्ध देशविरोधी कृत्य (यू.ए.पी.ए.) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है ।
संपादकीय भूमिकाकश्मीर से जिहादी आतंकवाद क्यों नहीं नष्ट हो रहा है, यह इस घटना से समझ में आ रहा है । यहां के धर्मांध मुसलमान जिहादी मानसिकता के है । इसलिए जब तक यह मानसिकता समाप्त नहीं होती, तब तक कश्मीर से आतंकवाद समाप्त होना संभव है ! |