UP Police removed illegal Loudspeakers: उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करनेवाली मस्जिदों के सैंकडो भोपुओं पर कार्यवाही !

लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगाए भोपुओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही आरंभ की है । इसमें बडी संख्या में मस्जिदों के भोपुओं पर कार्यवाही की गई । नियमों के विरुद्ध जाकर भोपुओं की ध्वनि ऊंची रखना, बिना अनुमति के भोंपु लगाना आदि अनुचित कृत्य देखने पर यह कार्यवाही की गई । इसमें सैंकडो भोंपु अधिग्रहित किए गए हैं ।

१. अभियान का प्रारंभ २७ नवंबर को प्रातः ५.०० बजे से आरंभ हुआ । लक्ष्मणपुरी की तकियावाली मस्जिद के साथ अनेक नियमभंग करनेवाली मस्जिदों पर लगाए भोंपु हटाए गए । इस प्रकार कानपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, अयोध्या आदि जिलों में भी कार्यवाही की गई । कार्यवाही के समय न्यादंडाधिकारी (स्पेशल एक्जिक्युटिव मैजिस्ट्रेट) भी उपस्थित थे ।

२. प्रतापगढ जिले में ३५० मुस्जिदों पर गैरकानूनी भोंपु लगाए गए थे । पुलिस ने संबंधितों पर अपराध प्रविष्ट किए हैं । कौशांबी जिले में २०३ स्थानों पर भोंपु हटाए गए । कुछ मस्जिदों में बिजली की चोरी की जाने की बात भी सामने आई । फारूखाबाद में ४६ स्थानों पर कार्यवाही की गई । इसीके साथ ललितपुर, कन्नौज, फतेहपुर और औरेया जिलों में भी कार्यवाही की गई ।

३. कुछ जिलों में पुलिस अधीक्षकों ने मुसलमानों के धार्मिक नेताओं के साथ बैठक ली । इसमें उन्हें सरकारी नियमों का पालन करने को कहा गया । मस्जिदों के साथ कुछ मंदिरों तथा मठों पर लगाए गैरकानूनी भोपुओं पर भी कार्यवाही की गई ।

संपादकीय भूमिका 

उत्तर प्रदेश पुलिस ऐसा कर सकती है, तो देश के अन्य राज्यों की पुलिस ऐसा क्यों नहीं कर सकती ? क्या वह मुसलमानों से डरती है ? या मुसलमानों की चापलूसी करनेवाले सत्ताधारी राजनीतिक दल उन्हें ऐसा करने नहीं देते ?