World Hindu Congress 2023 : सनातन धर्म का द्वेष करनेवालों का अधिक प्रभावी रुप से सामना करने का संकल्प !
|
बैंकाक (थाईलैंड) – हिन्दू संगठनों में एकता निर्माण करना और सनातन धर्म का द्वेष करनेवालों का अधिक प्रभावी रुप से सामना करना इन संकल्पों के साथ यहां आयोजित ३ दिवसीय ‘वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस’ संपन्न हुई । इस परिषद में ६१ देशों के २ सहस्र १०० प्रतिनिधि सहभागी हुए । आगामी परिषद २०२६ में मुंबई में आयोजित करने की घोषणा इस समय आयोजकों द्वारा की गई ।
हिन्दुओं को संगठित होने का आवाहन !परिषद के अंत में सहभागी हुए प्रत्येक सदस्य को लड्डू का डिब्बा दिया गया । इस डिब्बे पर लिखा था, ‘दुर्भाग्य से हिन्दू समाज एक नरम लड्डू जैसा दिख रहा है । उसे सहजता से तोडकर खाया जा सकता है । एक बडा तथा कडा लड्डू मजबूत होता है । इसके टुकडे करना कठिन होता है । हिन्दुओं को इस कडे लड्डू जैसा बनना होगा, जो तोडने के लिए कठिन होगा और शत्रु की शक्ति के सामने अपनी रक्षा करने के लिए सक्षम होगा ।’ |