Temple Connect : आधुनिकता एवं सुयोग्य प्रबंधन में महाराष्ट्र के ७ मंदिर अग्रणी !

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र) – भक्तों को सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान करने एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के लिए ‘टेम्पल कनेक्ट’ संगठन द्वारा आरंभ किए गए ‘स्मार्ट टेम्पल मिशन’ में राज्य के ७ मंदिर देश में शीर्ष स्थान पर हैं । इसमें पूरे विश्व के ५७ देशों के ९ सहस्त्र ८६४ मंदिरों का अध्ययन किया गया है । जिसमें श्रीक्षेत्र पंढरपुर के विट्ठल रुक्मिणी मंदिर, शिरडी के साईं बाबा मंदिर, नागपुर के इस्कॉन मंदिर, अमरावती के श्री अंबिका देवी मंदिर, बीड के राक्षसभुवन मंदिर एवं औंढा नागनाथ के नागेश्वर मंदिर को भक्तों को दी जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं के प्रभावी प्रबंधन के आधार पर ‘स्मार्ट मंदिर’ घोषित किया गया है । देश में ३०-३२ लाख मंदिर हैं तथा प्रतिदिन वहां करोडों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं । मंदिरों के प्रबंधन को उनकी सुविधा के लिए आधुनिक बनाने के उद्देश्य से पुणे के गिरीश कुलकर्णी ने मंदिर प्रबंधकों से विचार विमर्श करके वर्ष २००७ में ‘स्मार्ट टेम्पल मिशन’ अभियान आरंभ किया । इसका लाभ देखने के उपरांत अनेक मंदिरों ने इस अभियान में भाग लिया ।

धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने का उद्देश ! – गिरीश कुलकर्णी, संयोजक, टेम्पल कनेक्ट

पूरे विश्व के मंदिर ‘स्मार्ट टेम्पल मिशन’ से जुड रहे हैं । इसे भक्तों के लिए मंदिरों के प्रबंधन को सहज बनाने एवं धार्मिक पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से आरंभ किया गया था । मराठवाडा तथा विदर्भ के मंदिर द्रुत गति से ‘स्मार्ट’ होते जा रहे हैं । इसके साथ ही, चूंकि मंदिर एक-दूसरे से जुडे हुए हैं, इसलिए उनके मध्य आपसी समन्वय एवं संचार से भी उन्हें लाभ हो रहे हैं ।

मंदिर मिशन क्या है ?

मिशन के अंतर्गत दर्शन व्यवस्था, प्रसादालय, ऑनलाइन बुकिंग, सामाजिक माध्यम ,वाहन अड्डा , जल व्यवस्था, आवास व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, संचालन, आपदा प्रबंधन, शौचालय, सुविधा कक्ष, निधि कक्ष, आदि का आधुनिकीकरण किया जा रहा है ।