NCERT : विद्यालयों में नहीं पढ़ाई जाएगी रामायण तथा महाभारत !
इस सन्दर्भ में सिफ़ारिश के समाचार को NCERT ने निरस्त कर दिया!
नई देहली – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (‘एनसीईआरटी’) ने उनके विद्यालयों के पाठ्यक्रम में रामायण तथा महाभारत को सम्मिलित किया जाएगा, ऐसे समाचारों को निराधार बताया है । बताया गया कि इस संबंध में एक समिति ने एनसीईआरटी’ से सिफारिश की है । इतिहासकार एवं सेवानिवृत्त प्रो. सी.आई. इसहाक की अध्यक्षता वाली सामाजिक विज्ञान समिति ने इसकी सिफारिश की थी । एनसीईआरटी ने कहा है कि ऐसी कोई समिति अस्तित्व में नहीं है तथा प्रो. इसहाक ने जो कुछ भी कहा वह उनकी निजी मत है ।
संपादकीय भूमिकाकुछ दिनों तक इस प्रकार के समाचार आने के उपरांत क्या अब ‘एनसीईआरटी’ जाग गया है ? इस संबंध में केंद्र सरकार को देश के 100 करोड़ हिन्दुओं को उचित स्पष्टीकरण देना चाहिए ! |