यदि अकबरुद्दीन ओवैसी ने असम में पुलिस को ऐसी धमकी दी होती, तो ५ मिनट में हिसाब हो जाता ! – हिमंत बिस्वा सरमा, मुख्यमंत्री, असम

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान !

बाएंसे  हिमंत बिस्वा सरमा और अकबरुद्दीन ओवैसी

गुवाहाटी (असम) – तेलंगाना की राजधानी भाग्यनगर में एक चुनाव प्रचार रैली के समय एमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस को धमकी दी । उनके विरुद्ध परिवाद भी प्रविष्ट किया गया है । इस विषय में असम में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘यह बहुत दुखद घटना है । असम में ऐसी घटना होती तो पुलिस 5 मिनट में हिसाब कर देती; किंतु तेलंगाना में लंबे समय से चल रही राजनीति के चलते पुलिस, कांग्रेस तथा सत्तारूढ भारत राष्ट्र समिति जैसे राजनीतिक दल कुछ नहीं बोल रहे हैं ।’ प्रसार सभा में जब अकबरुद्दीन का भाषण चल रहा था, तब पुलिस ने उनसे यह कहते हुए भाषण रोकने का अनुरोध किया कि चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो गया है । इस पर अकबरुद्दीन ने धमकी देते हुए कहा था, ‘अभी ५ मिनट शेष हैं और मुझे रोकने वाला कोई जन्म (पैदा) नहीं लिया है ।’

(सौजन्य : India Today)