लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) यहां के मॅकडोनाल्ड की दुकान पर अन्न सुरक्षा और औषध प्रशासन का छापा !
हलाल प्रमाणित वस्तुएं जप्त !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – यहां के गोमती नगर में मॅकडोनाल्ड की दुकान पर अन्न सुरक्षा और औषध प्रशासन की टुकड़ी ने छापा डाला, तो वहां उन्हें हलाल प्रमाणित वस्तुएं मिलीं । राज्य में सरकार ने हलाल प्रमाणित वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई आरंभ की है । इसी संदर्भ में यह छापेमारी की गई । यहां से कुछ वस्तुएं जप्त तक की गई हैं । इस विषय में जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त ने बताया कि मॅकडोनाल्ड के सभी दुकानों पर निरीक्षण दल भेज कर जांच की जा रही है । यहां यह देखा जाएगा कि हलाल प्रमाणित वस्तुएं बेची जा रही हैं अथवा नहीं । गोमतीनगर, अलीगंज, विकासनगर, महानगर, आलमबाग, ठाकुरगंज, चौक और रायबरेली रोड में भी जांच दल भेजे गए हैं ।
अन्न सुरक्षा और औषध प्रशासन की ओर से संपर्क के लिए शीघ्र ही एक दूरभाष संख्या जारी की जाएगी । इस संपर्क सूत्र पर नागरिक हलाल प्रमाणित वस्तुओं के विषय में जांच-दल को जानकारी दे सकेंगे । इसके पश्चात संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकेगी ।