Gurudwara Nihang : पंजाब के गुरुद्वारे में पुलिस तथा निहंगों के बीच गोलीबारी; एक पुलिसकर्मी की मौत, १० पुलिसकर्मी घायल !
कपूरथला (पंजाब) – यहां सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब पर कुछ निहंगों ने नियंत्रण कर लिया था। उनके विरुद्ध कार्रवाई करने गई पुलिस पर निहंगों ने गोलीबारी कर दी । जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई तथा १० पुलिसकर्मी घायल हो गए । इस समय स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े । अनुमान है कि ३०-४० हथियारबंद निहंग अभी भी गुरुद्वारे में छिपे हुए हैं ।
(सौजन्य : Republic World)
गुरुद्वारे पर नियंत्रण को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद चल रहा है । २२ नवंबर की रात पुलिस ने १० कथित अपराधियों को बंदी बनाया । पुलिस इस घटना में कुछ और निहंगों को बंदी बनाने के लिए गुरुद्वारे गई थी । तभी निहंगों ने गोलीबारी कर दी । जिसमें पुलिस कांस्टेबल जसपाल सिंह की मौत हो गई तथा पुलिस उपायुक्त भूलथ भारतभूषण सैनी, कुछ उप-निरीक्षक तथा हवलदार सहित कुल १० पुलिसकर्मी घायल हो गए ।
संपादकीय भूमिकापंजाब राज्य में कानून व्यवस्था छिनभिन्न ! जहां पुलिस ही सुरक्षित नहीं, वहां क्या आम जनता सुरक्षित रह पाएगी ! |