(और इनकी सुनिए…) ‘आपको (पुलिस को) यहां से जाना होगा या हम आपको खदेड दें ?’ – अकबरुद्दीन ओवैसी
|
भाग्यनगर (तेलंगाना) – एम्.आई.एम्. के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने सार्वजनिक सभा में पुलिस को धमकाया । पुलिस द्वारा सभा समय पर समाप्त करने की सूचना करने पर ‘चाकू और गोलियों का सामना करने से मैं दुर्बल हो गया हूं’, ऐसा आपको लग रहा है क्या ? मुझमें अभी भी साहस है । सभा के ५ मिनट अभी भी शेष हैं । मैं और भी ५ मिनट बोलूंगा । कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है, जो मुझे रोक सकेगा’, इन शब्दों में अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुलिस को धमकी दी । वे यहां तेलंगाना विधानसभा चुनाव की प्रचारसभा में बोल रहे थे । अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा मतदाता संघ से चुनाव लड रहे हैं । अकबरुद्दीन ओवैसी के इस वक्तव्य के उपरांत पुलिस ने उनके विरुद्ध अपराध प्रविष्ट किया है ।
#WATCH | Telangana: AIMIM leader Akbaruddin Owaisi threatened a police inspector who was on duty and asked him to leave the spot while he was addressing a campaign in Lalitabagh, Hyderabad yesterday. The police inspector asked him to conclude the meeting on time as per the Model… pic.twitter.com/rf2tJAOk3b
— ANI (@ANI) November 22, 2023
अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे उपस्थितों को संबोधित कर पूछा, ‘मैंने ठीक कहा ना ? यदि मैं संकेत करुंगा, तो आपको (पुलिस को) यहां से जाना पडेगा या मैं आपको खदेड दूं ? हमें दुर्बल करने के लिए ये लोग यहां आते रहते हैं ।’
संपादकीय भूमिका
|