उद्योगपति मुकेश अंबानी कराएंगे बंगाल के कालीघाट मंदिर का जीर्णोद्धार !
कोलकाता – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तथा अध्यक्ष मुकेश अंबानी बंगाल के कालीघाट मंदिर के प्राचीन गौरव को बहाल करने जा रहे हैं । उन्होंने इस मंदिर के जीर्णोद्धार की योजना की घोषणा की है । २१ नवंबर २०२३ को कोलकाता में आयोजित ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट’ को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की ।
Reliance Foundation deeply committed to participate in the resurgence of a glorious Bengal: Mukesh D Ambani, Chairman & Managing Director, Reliance Industries Limited pic.twitter.com/xtuxAoozNs
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) November 21, 2023
अंबानी ने आगे कहा कि ‘रिलायंस फाउंडेशन’ कोलकाता के कालीघाट मंदिर के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण का दायित्व लेगा । रिलायंस फाउंडेशन बंगाल के प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित करने में सहभागी बनने के लिए प्रतिबद्ध है । यह प्रोजेक्ट उनके और उनकी पत्नी नीता अंबानी के हृदय के बहुत समीप है। अंबानी ने यह भी कहा कि बंगाल रिलायंस के लिए सबसे बड़ा निवेश स्थल है।