भारत में बहुत शीघ्र हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होगी ! – श्रीराम काणे, धर्मप्रचारक, हिन्दू जनजागृति समिति

इंदौर (मध्य प्रदेश) में परिचर्चा का आयोजन

परिचर्चा मे मार्गदर्शन करते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक श्री. श्रीराम काणे (बाएं)

इंदौर (मध्य प्रदेश) : आज के समय में सनातन धर्म का महत्त्व समस्त विश्व की समझ में आ रहा है । यूरोप-अमेरिका के अनेक लोग स्वयंस्फूर्ति से हिन्दू धर्म स्वीकार कर रहे हैं । कुछ दिन पूर्व ही अमेरिका में विश्व का दूसरे क्रम का सबसे बडा मंदिर स्थापित किया गया है ।

श्री. श्रीराम काणे

भारत में सरकारीकृत हो चुके मंदिर के कोष का उचित उपयोग हो; इसके लिए सदाचारी शासनकर्ताओं द्वारा चलाए जानेवाले धर्म पर आधारित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना आवश्यक है । भारत में बहुत शीघ्र धर्म के आधार पर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होगी, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक श्री. श्रीराम काणे ने किया । यहां के विख्यात गीता भवन मंदिर में आयोजित परिचर्चा में वे ऐसा बोल रहे थे । इस कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी श्री. बाबूलाल सोनी ने किया ।

जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने से देश की ५० प्रतिशत समस्याएं तुरंत ही समाप्त हो जाएंगी ! – अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय, सर्वोच्च न्यायालय

‘भारत में पानी, जंगल, भूमि की समस्या; अन्न, वस्त्र और निवास (रोटी, कपडा और मकान) की समस्या; निर्धनता और मुख्यरूप से अपराधों की समस्या, इन सभी का मूल है जनसंख्या का विस्फोट ! इसलिए कोई भी सरकार कितनी भी मूलभूत सुख-सुविधाएं जनता के लिए जुटा दे, तब भी कुछ वर्षाें में वे अल्प पड ही जाएंगी । इस पर कठोर ‘जनसंख्या नियंत्रण कानून’ बनाया जाए, तो देश की ५० प्रतिशत समस्याएं तुरंत समाप्त हो जाएंगी ।’