Freebies Distribution In Assembly Elections : १ हजार ७६० करोड़ रुपयों की दारू, नशीले पदार्थ तथा नकद धनराशि जब्त !
|
नई देहली – राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगड तथा तेलंगाना इन ५ राज्यों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं । इस संदर्भ में केंद्रीय चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव की कालावधि में इन ५ राज्यों से अभी तक १ हजार ७६० करोड़ रुपयों की दारू, नशीले पदार्थ, नकद धनराशि तथा कीमती धातुएं जब्त की गईं हैं । यह आंकडे इन राज्यों में वर्ष २०१८ में हुए विधानसभा के चुनाव में हुए जब्त की धनराशि की ७ गुणा है । पिछले समय २३९ करोड १५ लाख रुपयों की वस्तुएं जब्त की गई थीं । अभी जब्त की गई वस्तुएं तथा पैसे मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बांटे जाने थे । चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा करने से, अर्थात ९ अक्टूबर से इन वस्तुओं को जब्त करना आरंभ कर दिया था ।
Drugs, cash and liquor worth 1,760 crore rupees seized in 5 poll bound states!
It is now public that the voters were also lured by gifts, and were bribed as well.
Distributing cash, drugs, liquor etc to lure voters is widely known to everyone. But the fact that after decades of… pic.twitter.com/wUryqdt3m4
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 21, 2023
चुनाव आयोग के कहे अनुसार, इससे पहले चुनाव हुए ६ राज्यों में (हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा, गुजरात तथा कर्नाटक) १ हजार ४०० करोड़ रुपयों की वस्तुएं जब्त की गईं । जो इन राज्यों में पिछले चुनावों में हुई जब्त की धनराशि की ११ गुणा है ।
संपादकीय भूमिकामतदाताओं को दारू, पैसे आदि बांटे जाते हैं, यह सभी को पता है । इसमें नया कुछ नहीं हैं । विश्व के सबसे बडे लोकतंत्र भारत में ऐसा वर्षों से होता आ रहा है, यह भारतीयों के लिए लज्जाजनक है ! |