३६ घंटों में ‘डीपफेक’ वीडियो हटाएं अन्यथा परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें !
केंद्र सरकार की सामाजिक माध्यमों को चेतावनी !
(डीपफेक अर्थात कृत्रिम बुद्धिमता की तकनीक द्वारा व्यक्ति के चेहरे को पलट कर फंसाना )
नई देहली – केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ‘डीपफेक’ वीडियो प्रसारित करने वालों को चेतावनी दी है । फेसबुक, गूगल और यूट्यूब से ‘डीपफेक वीडियो’ न हटाने पर परिणामों का सामना करना पडेगा, ऐसी चेतावनी उन्होंने दी ।
#WATCH | Delhi | On PM Narendra Modi’s statement on deepfake and misuse of AI, Union Minister Rajeev Chandrasekhar says, “PM is very correct. He has absolutely flagged an issue that he has already flagged and repeatedly brought to the attention of the people of India that while… pic.twitter.com/xQ0uFRqgFN
— ANI (@ANI) November 21, 2023
राजीव चंद्रशेखर ने वृत्तवाहिनियों से बात करते समय कहा कि, यह बहुत गंभीर विषय है । इसलिए इसकी गंभीरता को ध्यान में लेकर यह वीडियो प्रसारित करने वालों को ३६ घंटे की समय सीमा दी है । इस कालावधि में उन्होंने यह वीडियो हटाने चाहिए । जानकारी और तकनीक कानून के अंतर्गत जो सामाजिक माध्यम ऐसा नहीं करेंगे, उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी, इसी चेतावनी भी उन्होंने दी है ।