मुंबई में पिता द्वारा भ्रमणभाष पर (मोबाइल) खेलने की अनुमति नहीं देने पर १६ वर्ष के लड़के ने की आत्महत्या
वर्तमान युवा पीढ़ी में किस प्रकार संयम नष्ट हो गया है यह दर्शाती एक घटना !
मुंबई – एक १६ वर्षीय लड़के ने पिता द्वारा भ्रमणभाष पर पर खेलने से मना करने पर, रसोई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । रात साढ़े ११ बजे पिता ने बेटे से मोबाइल फोन छीन लेने पर बेटा नाराज हो गया । घर में सभी के सो जाने पर उसने यह किया । सुबह उठने पर उसके पिता ने देखा कि उसने फांसी लगा ली है । इस आशा से कि लडका जीवित होगा, वे लड़के को अस्पताल ले गए; परंतु वहां के चिकित्सा अधिकारियों ने उसे मृत घोषित किया ।
संपादकीय भूमिकाशासक, माता-पिता, शिक्षक, समाज आदि के द्वारा बच्चों पर साधना के संस्कार नहीं किए जाते, इसलिए बच्चे माया की बातों में अटकर अपना अनमोल जीवन समाप्त कर लेते हैं । यह स्वयं को विश्वगुरु कहने वाले भारत के लिए लज्जास्पद है ! |