Artificial Rain Mumbai : मुंबई में कृत्रिम बरसात के प्रयोग के लिए जल्द ही निविदा निकालेंगे !

मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. सुधाकर शिंदे की जानकारी 

डॉ. सुधाकर शिंदे

मुंबई – बढते प्रदूषण की पृष्ठभूमि पर देहली के अनुसार मुंबई में भी कृत्रिम बरसात का प्रयोग किया जाएगा । इस संबंध में अगले सप्ताह में निविदा निकाली जाएगी, ऐसी जानकारी महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. सुधाकर शिंदे ने दी । ‘आगामी १५ से २० दिनों में प्रक्रिया पूर्ण होकर १५ दिसंबर के उपरांत कृत्रिम बरसात का प्रयोग किया जाएगा । दुबई में बार-बार कृत्रिम बरसात का प्रयोग किया जाता है । हमारे वैज्ञानिक वहां के वैज्ञानिकों के संपर्क में हैं’, ऐसा भी शिंदे ने इस समय बताया ।

एक बार कृत्रिम बरसात होने पर १५ दिन प्रदूषण से छुटकारा मिल सकता है । प्रदूषण दूर करने के लिए बरसात करवाने का एक समय का खर्च ४० से ५० लाख रुपया है, साथ ही इस प्रक्रिया में बरसात होने की संभावना ५०% ही है । वातावरण, समय, प्रयोग के स्थान का वातावरण और बादलों की स्थिति इस पर ही कृत्रिम बरसात का प्रयोग निर्भर है, ऐसा बताया जाता है ।