‘गणपति काल्पनिक देवता’ कहनेवाले पंडिताराध्य शिवाचार्य स्वामी के विरुद्ध परिवाद प्रविष्ट !
बंगलुरू (कर्नाटक) – ‘गणपति काल्पनिक देवता हैं, इसलिए उनकी पूजा करना आवश्यक नहीं है’, ऐसा विवादास्पद वक्तव्य देनेवाले सानेहल्ली मठ के पंडिताराध्य शिवाचार्य स्वामी के विरुद्ध हिन्दुत्वनिष्ठ प्रशांत सबरंगी ने पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया है ।
इस परिवाद में कहा है कि गणपति करोडों भक्तों के आराध्य देवता हैं । समाज के एक वर्ग के तुष्टीकरण के लिए देश के बहुसंख्यकों के आस्थास्थान तथा सैंकडों वर्षाें से श्रद्धा एवं भक्तिपूर्वक पूजे जा रहे गणपति के विषय में अत्यंत हीन श्रेणी का वक्तव्य पंडिताराध्य शिवाचार्य स्वामी ने दिया है । ऐसे वक्तव्य से समाजस्वास्थ्य संकट में आ रहा है ।
संपादकीय भूमिकासमाज को सत्य का ज्ञान देना स्वामीजी से अपेक्षित है । ऐसा होते हुए भी सस्ती लोकप्रियता के लिए और राजनीतिक लाभ से प्रेरित होकर ऐसा वक्तव्य देना, समाज को विघटित करने समान ही है ! ऐसे स्वामी के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट कर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए ! |