विजयनगर के प्राचीन विरुपाक्ष मंदिर के खंभे में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या के कार्यक्रम के समय छेद किया !

पुरातत्व विभाग की ओर से राज्य सरकार को नोटिस !

विजयनगर (कर्नाटक) – यहां के ऐतिहासिक विरुपाक्ष मंदिर में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इस समय मंदिर के खंभे को कील ठोंकने के लिए छेद किया गया । यह मंदिर पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकार में होकर उनकी अनुमति के बिना यहां कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते ।

(सौजन्य : TIMES NOW Navbharat) 

खंभे में छेद किए जाने की घटना पर पुरातत्व विभाग ने राज्य सरकार को नोटिस भेजकर इसका उत्तर मांगा है । २ नवंबर को हुए कार्यक्रम के समय यह घटना हुई थी ।