उत्तरकाशी में निर्माणांतर्गत सुरंग ढह जाने से फंस गए ३६ कर्मचारी !

सहायताकार्य आरंभ !

उत्तरकाशी (उत्तराखंड) – यहां पर निर्माणांतर्गत एक सुरंग ढह जाने से उसके मलबे के नीचे लगभग ३६ कर्मचारी फंस गए हैं । ब्रह्मकमल और यमुनोत्री राष्ट्रीय महामार्ग के सिलोरा और दंडलगांव के बीच में यह सुरंग बनाई जा रही है । वर्तमान में सुरंग के भीतर ऑक्सिजन भेजी जा रही है । १२ नवंबर को प्रातः ४.०० बजे यह घटना घटी ।

यह सुरंग ४ किमी लंबी है । सुरंग का १५० मीटर का भाग ढह गया । अधिकारियों के अनुमानानुसार कर्मचारियों को बाहर निकालने के लिए २ से ३ दिन लग सकते हैं । यहां पर आपदा निवारण पथक और राज्य आपदा निवारण पथक तथा अन्य प्रशासनिक तंत्र सहायता कार्य कर रहे हैं । यह सुरंग चारधाम योजनांतर्गत बनाई जा रही है । इसके निर्माण से उत्तरकाशी से यमुनोत्री धाम तक की दूरी २६ किमी से अल्प होगी ।