नागपुर में महाराष्ट्र एक्सप्रेस में तस्करों से ४१.२३ किलो चांदी जब्त !

  • इतवारी रेलवे स्टेशन पर ‘आर.पी.एफ.’ पुलिस की कार्यवाही !

  • २ आरोपियों को बंदी बनाया 

नागपुर (महाराष्ट्र) – नागपुर की ओर आने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस में चांदी की तस्करी होने की जानकारी मिलते ही ‘आर.पी.एफ.’ पुलिस (रेलवे सुरक्षा बल) ने इतवारी रेलवे स्टेशन पर गाडी की तलाशी कर ४१.२३ किलो चांदी जब्त की , जिसकी कीमत ९ लाख रुपए होने की सम्भावना है । इस प्रकरण में पुलिस ने २ आरोपियों को बंदी बनाया है । त्योहारों के दिन और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर रेलवे बल विशेष मुहिम चला रही है । ‘आर.पी.एफ.’ के नागपुर विभाग का दल विशेष जांच मुहिम चला रहा है । स्टेशन पर आने वाली रेलगाड़ियों और यात्रियों पर नजर रखी जा रही है । कोई संदेहास्पद दिखने पर उसकी तत्काल जांच की जाती है । इसके अंतर्गत विविध रेलगाडियों की जांच करते समय उपर्युक्त कार्यवाही की गई ।

संपादकीय भूमिका

तस्करी करनेवालों को कठोर दंड दिए बिना ऐसे मामले रुकेंगे नहीं !