Melanie Jolie Indo-Canada: कैनडा भारत से संबंध सुधारने हेतु सक्रिय !

कैनडा की विदेशमंत्री मेलेनी जॉली का भोलापन ! 

मेलेनी जॉली

ओटावा (कैनडा) – भारत और कैनडा के बीच के संबंध वर्तमान में अत्यंत दुर्बल है । कैनडा की विदेशमंत्री मेलेनी जॉली ने बताया है कि वे भारत की विदेश मंत्री डॉ . एस् जयशंकर के संपर्क में हैं और दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जॉली ने टोक्यो में हो रहे जी 7 सम्मेलन से पहले मीडिया के साथ बातचीत की।

उन्होंने पत्रकार परिषद में कहा कि भारत ने कैनडा के 41 कर्मचारियों को वापस भेजा है; परंतु कैनडा इसका प्रत्युत्तर नहीं देगा । (भोलेपन का ढोंग करने वाली मेलेनी जॉली! – संपादक) दोनों देश एक साथ आकर इस समस्या का समाधान ढुंढने के इच्छुक है ।

संपादकीय भूमिका 

संबंध टूटने के लिए कैनडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो जिम्मेदार हैं। भारत ने उन्हे स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि उन्होंने भारत पर किए अनिष्टकारक आरोपों के लिए उन्होंने सार्वजनिक  क्षमायाचना की तभी संबंध में सुधार करने का एक मौका मिल सकता है!