Diwali In Canada US Britain : कैनडा, अमेरिका एवं ब्रिटन में राष्ट्रप्रमुखाें ने मनाई दिवाली !
नई देहली – भारत में दिवाली मनाई जाने के साथ ही गत कुछ वर्षों से विदेश में भी जोर-शोर से दिवाली मनाई जाने लगी है । ८ नवंबर को ब्रिटन के प्रधानमंत्री ऋषी सुनक ने अपने ‘१०, डाउनिंग स्ट्रीट’ के निवासस्थान पर अपनी पत्नी अक्षता के साथ दिवाली मनाई । इस अवसर पर उन्होंने अनेक हिन्दू मान्यवरों को आमंत्रित किया था । ब्रिटन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सामाजिक माध्यमों से कहा, ‘अंधकार पर प्रकाश की विजय के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री सुनक हिन्दू समाज के साथ दिवाली मना रहे हैं । सुनक ने संपूर्ण ब्रिटन एवं जग को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं ।’
Tonight Prime Minister @RishiSunak welcomed guests from the Hindu community to Downing Street ahead of #Diwali – a celebration of the triumph of light over darkness.
Shubh Diwali to everyone across the UK and around the world celebrating from this weekend! pic.twitter.com/JqSjX8f85F
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) November 8, 2023
कैनडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने मनाई दिवाली !
इसीप्रकार कैनडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भी भारत के साथ तनावपूर्ण पृष्ठभूमि के रहते हुए भी दिवाली मनाई । राजधानी ओटावा स्थित पार्लमेंट हिल पर ट्रुडो ने दीपप्रज्वलन किया । इसके छायाचित्र सामाजिक माध्यमों से प्रसारित करते हुए ट्रुडो ने कहा, ‘कुछ दिनों में संपूर्ण विश्व दिवाली का त्योहार मनाएगा । यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का द्योतक है । यह त्योहार नई आशा का है । जिन्होंने हमारे साथ दिवाली मनाई है, उन सभी का मैं आभार मानता हूं । मुझे आशा है कि यह त्योहार आप सभी के जीवन में नया प्रकाश और आशा लाएगा ।’
Later this week, people will celebrate Diwali and Bandi Chhor Divas – both of which symbolize the light we all need more of. To everyone at yesterday’s event on Parliament Hill: I hope the celebrations bring you optimism for the year ahead. Happy Diwali! Happy Bandi Chhor Divas! pic.twitter.com/WvmmgtiJR3
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) November 7, 2023
कैनडा के डाक कार्यालय से डाक टिकट का अनावरण
कैनडा के डाक कार्यालय ने दिवाली के उपलक्ष्य में डाक टिकट प्रकाशित किया है । गत ५ वर्षों से डाक कार्यालय से इसप्रकार के टिकट प्रकाशित किए जा रहे हैं ।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के निवास पर मनाई गई दिवाली !
भारतीय वंश की अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी अपने अधिकृत घर पर दिवाली मनाई । हैरिस ने अतिथियों के साथ इस त्योहार के महत्त्व पर चर्चा की । उन्होंने कहा, ‘हम दिवाली ऐसे समय पर मना रहे हैं, जब विश्व में बहुत कुछ हो रहा है । विश्व एक कठिन एवं अंधःकारमय काल से गुजर रहा है । यह त्योहार दीप लगाकर मनाया जाता है । यह त्योहार हमें अंधकार और प्रकाश में भेद सिखाता है ।’
अटलांटा (अमेरिका) शहर के महापौर ने मनाई दिवाली !
अटलांटा (अमेरिका) में आयोजित दिवाली महोत्सव में शहर के महापौर आंद्रे डिकेंस सम्मिलित हुए थे । इस अवसर पर डिकेंस ने कहा, ‘हम दिवाली मनाकर प्रसन्न हैं ।