Supreme Court on Pollution: हम प्रदूषण के कारण लोगों को मरने नहीं देंगे !
सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब और दिल्ली सरकारों को लगाई फटकार !
नई देहली – हम लोगों को प्रदूषण के कारण मरने नहीं देंगे, इस तरह के शब्दों में सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब और दिल्ली सरकारों को फटकार लगाई है। दिल्ली के प्रदूषण के संदर्भ में की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने यह वक्तव्य दिया है।
न्यायालय ने कहा है कि,
1. हमारे हस्तक्षेप के बाद भी हर साल प्रदूषण में वृद्धि हो रही है। हम प्रदूषण को कम करने के विशेषज्ञ नहीं हैं; लेकिन हमें इस समस्या का समाधान चाहिए। हम केवल इन सांदर्भिक समाधानों को लागू करना चाहते हैं ।
2. पराली (भुसा) जलाना प्रदूषण का एक बड़ा कारण है। पंजाब राज्य में एक विशेष प्रकार की फसल की खेती के कारण यह हो रहा है। इस समय किसानो को दूसरी फसलें लगाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है ।
3. प्रत्येक व्यक्ति को प्रदूषण का कारण ज्ञात है। सरकारें न्यायालय के हस्तक्षेप की प्रतीक्षा करती है । हर समस्या का हमारे पास समाधान है; लेकिन हम कुछ भी कर नहीं सकते। हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह बहुत सरल है; लेकिन राज्य सरकारें को यह कृति करना चाहिए ।
4. आपको कैसा लगता है कि, हम एक आदेश जारी करें कि, सभी सरकारी कर्मचारी बिना मुखपट्टी (मास्क) काम करें, तब उनमें सामान्य लोगों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता होगी ?
संपादकीय भूमिकापंजाब और दिल्ली में अलग-अलग सरकारें हैं, लेकिन उनके बीच समन्वय नहीं होने से प्रदूषण को नियंत्रित करने में असफल हुई है। क्या इस पक्ष को चुनने वाले लोगों के लिए यह खेदजनक है ? |