पुष्कर तीर्थ के पुरोहितों द्वारा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की सराहना !
पुष्कर (राजस्थान) – पुष्कर पुरोहित संघ के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा हिन्दू समाज को धर्मशिक्षित करने के लिए चल रहे प्रयासों के विषय में समिति के मध्यप्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने जानकारी दी । साथ ही हिन्दू राष्ट्र स्थापना के दृष्टि से चल रहे प्रयासों के विषय में श्री. भंवरसिंह राठौड ने सभी को जानकारी दी । समिति के धर्मशिक्षा के कार्य से प्रभावित होकर पुष्कर के सभी पुरोहितों के बीच हम इस कार्य को एक कार्यक्रम द्वारा रखने का प्रयास करेंगे, ऐसा मानस उन्होंने इस समय व्यक्त किया । इस समय बालकिशन पाराशर, सुभाष कर्वे, सुरज पाराशर, राकेश पाराशर, गिरीराज पाराशर, बैद्यनाथ पाराशर, आशीष पाराशर एवं सुदर्शन इन्दोरिया उपस्थित थे ।
‘विकृति क्या है तथा धर्म क्या है ?’, यह श्रीकृष्ण को अर्जुन को बताना पडा । हमें सत्त्वगुण के आगे गुणातीत अवस्था में जाना है । यदि अधर्मी अपना धर्म नहीं छोडता, तो हम अपना धर्म क्यों छोडे ? स्वयं में जागृति आना पुरुषार्थ है । जब संस्कार एवं स्वार्थ जागृत होता है, तब हम निद्राधीन हो जाते हैं । अर्जुन साधक भी थे एवं जागृत भी थे; परंतु तब भी उन्हें गीता विशद करनी पडी । – सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळे |