रायबरेली में ५५ वर्षीय पीर मुहम्मद द्वारा ९ वर्षीय हिन्दू लडकी पर बलात्कार !
रायबरेली (उत्तर प्रदेश) – यहां एक ९ वर्षीय हिन्दू दलित लडकी पर ५५ वर्षीय पीर मुहम्मद नामक मुसलमान व्यक्ति ने बलात्कार किया । बलात्कार के उपरांत लडकी की प्रकृति चिेंताजनक थी, इसलिए उसे उपचार के लिए लक्ष्मणपुरी भेजा गया । बलात्कार के उपरांत पीर मुहम्मद फरार है । पुलिस उसे ढूंढ रही है ।
प्रसारमाध्यमों द्वारा दिए वृत्तानुसार, रायबरेली के गांव में रहनेवाले एक हिन्दू दलित महिला ने अपनी ९ वर्षीय लडकी पर पीर मुहम्मद द्वारा बलात्कार करने का परिवाद (शिकायत) पुलिस में प्रविष्ट किया । उसका कहना था कि उसकी बेटी शाम को घर के बाहर खेल रही थी । तब वहां से पीर मुहम्मद गुजरा । लडकी को अकेली देख उसे बहला-फुसलाकर पास के खेत में ले गया और उस पर बलात्कार किया । पीडित लडकी के रोने-चिल्लाने का आरोपी पर कोई परिणाम नहीं हुआ । वह लडकी को रक्त से लथपथ अवस्था में खेत में ही छोडकर भाग गया । काफी समय बीतने के पश्चात जब लडकी का पता न चला तो उसके कुटुंबीय उसे ढूंढते हुए खेत में गए और वहां वह घायल अवस्था में और रोते हुए मिली । पीडित लडकी पर अस्पताल में उपचार शुरू हैं ।
इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी पीर मुूहम्मद के विरुद्ध ‘पॉक्सो’ कानून के अंतर्गत अपराध प्रविष्ट किया है । पुलिस ने आरोपी को शीघ्र ही बंदी बनाने का आश्वासन दिया है ।
संपादकीय भूमिकाऐसे वासनांधों को शरीयत कानून के अनुसार कमर तक गढ्ढे में गाढकर, उसे पत्थरों से मारने का दंड देने की मांग कोई करे, तो आश्चर्य नहीं ! |