उत्तर प्रदेश के ‘अलीगढ’ का नाम ‘हरिगढ’ करने का प्रस्ताव नगरपालिका में पारित !
प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के लिए शासन के पास भेजा जाएगा !
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) – ‘अलीगढ़’ का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ करने का प्रस्ताव यहां की नगरपालिका ने पारित कर दिया है ।
#WATCH अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: नगर निगम की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदल कर हरिगढ़ करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा, "कल बैठक में एक पार्षद संजय पंडित द्वारा एक प्रस्ताव अलीगढ़ को हरिगढ़ करने का रखा गया। जिसको सर्वसम्मति से सभी पार्षदों ने पास करा दिया।… pic.twitter.com/1qW6vnskoY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
भाजपा के नगरसेवक संजय पंडित ने यह प्रस्ताव रखा था । अब यह प्रस्ताव राज्य शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा । स्वीकृति मिलने पर आधिकारिक रूप से नाम परिवर्तन हो जाएगा ।
Uttar Pradesh : Municipality has approved the renaming of Aligarh to Harigarh !
Plea is with the state government for approval!
👉 Several towns, villages, and roadways in the country are named after Mughal invaders. Instead of selectively choosing places to change names,… pic.twitter.com/NXHAdlSygN
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) November 8, 2023
संपादकीय भूमिकाआज भी देश के अनेक गांवों, नगरों और मार्गो के नाम क्रूर और कट्टर हिन्दू द्वेषी मुगल बादशाहों के नाम हैं । इन्हें बार-बार बदलते रहने की अपेक्षा, केंद्र एक आदेश जारी कर एक ही बार में ये सारे नाम बदल दे, ऐसी हिन्दुओं की इच्छा है ! |