उत्तर प्रदेश के ‘अलीगढ’ का नाम ‘हरिगढ’ करने का प्रस्ताव नगरपालिका में पारित !

प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के लिए शासन के पास भेजा जाएगा !

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) – ‘अलीगढ़’ का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ करने का प्रस्ताव यहां की नगरपालिका ने पारित कर दिया है ।

भाजपा के नगरसेवक संजय पंडित ने यह प्रस्ताव रखा था । अब यह प्रस्ताव राज्य शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा । स्वीकृति मिलने पर आधिकारिक रूप से नाम परिवर्तन हो जाएगा ।

संपादकीय भूमिका

आज भी देश के अनेक गांवों, नगरों और मार्गो के नाम क्रूर और कट्टर हिन्दू द्वेषी मुगल बादशाहों के नाम हैं । इन्हें बार-बार बदलते रहने की अपेक्षा, केंद्र एक आदेश जारी कर एक ही बार में ये सारे नाम बदल दे, ऐसी हिन्दुओं की इच्छा है !