अयोध्या के राम पथ के समीप स्थित बद्र मस्जिद का स्थानांतर रोका गया !
मुसलमानों द्वारा विरोध !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – यहां की श्रीरामजन्मभूमि पर निर्माण किए जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर का प्रथम चरण पूर्ण होकर २२ जनवरी २०१४ को मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी । मंदिर के निमित्त से संपूर्ण अयोध्या में परिवर्तन किया जा रहा है । इसीके अंतर्गत यहां राम पथ बनाया जा रहा है । इसके पास स्थित बद्र मस्जिद को पांजी टोला में स्थानांतरित किया जाएगा; परंतु अब इस स्थानांतरण का विरोध हो रहा है ।
१. इस संदर्भ में बद्र मस्जिद के व्यवस्थापक रईस अहमद और श्ररामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय में समझौता हुआ था । न्यास की ओर से मस्जिद को ३० लाख रुपए दिए जानेवाले थे । ६ महीनों में इस मस्जिद को स्थानांतरित करना था; परंतु इस समझौते का अंजुमन मुहाफिज मकाबीर-मसाजिद कमिटी के महासचिव महंमद कादरी ने विरोध किया है ।
२. इस संदर्भ में रईस अहमद ने कहा कि नमाज पठन के लिए आनेवालों की अनुमति से स्थानांतर निश्चित किया गया था; परंत अब उसका विरोध होने के कारण स्थानांतरण रोक दिया गया है । अब दिवाली के पश्चात जनपद अधिकारी के साथ चर्चा कर हम आगे का निर्णय लेंगे ।