झारखंड में धर्मांधों द्वारा मंदिर पर आक्रमण, मूर्तियों की तोडफोड, पुजारी पर तलवार से आक्रमण !
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
बोकारो (झारखंड) – झारखंड के बोकारो में एक मंदिर पर धर्मांधों ने आक्रमण कर ३ मूर्तियों की तोडफोड की । इसके लिए उन्होंने हथौड़े का प्रयोग किया । आक्रमणकारियों का विरोध करने पर उन्होंने मंदिर के पुजारी राहुल तिवारी को तलवार से आक्रमण कर घायल कर दिया । इसके पश्चात आक्रमणकारी धर्मांध वहां से भाग गए । इसके पहले इसी परिसर में बजरंगबली की मूर्ति तोडी गई थी । स्थानीय लोगों को मंदिर में तोडफोड का समाचार मिलते ही उन्होंने इस घटना के प्रति कड़ा रोष व्यक्त किया । हिन्दू देवताओं के मूर्तियों की तोड़फोड़ के विरोध में स्थानीय लोगों ने बाजारपेठ बंद रखा । (हिन्दुओं के मंदिरों पर होने वाले आक्रमण रोकने के लिए हिन्दुओं का संगठित होना आवश्यक है, इस बात को हिन्दू समझें ! – संपादक)
इस प्रकरण में पुलिस कार्यवाही करने में ढिलाई बरत रही है; इसलिए विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन कर आरोपियों को तत्काल पकड़ने की मांग कर रहे हैं ।