पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जिहादी आतंकवादी की हत्या
घर में ही मिली सिर धड से जुदा की हुई मृतदेह
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – वर्ष २०१८ में जम्मू की सेना छावनी पर आतंकवादी आक्रमण का मुख्य सूत्रधार ख्वाजा शाहिद उर्फ मियां मुजाहिद की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई है । शाहिद का सिर कटा हुआ मृतदेह प्राप्त हुआ । कुछ दिन पूर्व उसका अपहरण किया गया था । जम्मू के सुंजवान की सेना छावनी पर किए आक्रमण में ६ सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे ।
शाहिद लश्कर-ए-तोइबा का कमांडर था । वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की नीलम घाटी में रहता था । कुछ दिन पूर्व उसका अपहरण किया गया था । उसकी जांच आइ.एस.आइ. द्वारा भी की जा रही थी; परंतु वह नहीं मिला था ।
अब तक १८ आतंकवादियों की हुई हत्याएं !
पिछले २० माह में भारत के विरुद्ध गतिविधियां करनेवाले १८ आतंकवादी पाकिस्तान, कनाडा, ब्रिटेन आदि देशों में मारे गए । ये हत्याएं अज्ञात लोंगों द्वारा की जा रही हैं । इसके पीछे कौन है ?, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है । इस प्रकार हुई हत्याओं में से एक है हरदीप सिंह निज्जर । कनाडा ने भारत पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है । भारत ने उसका प्रमाण देने की मांग की है ।