ईश्वर पर मेरा विश्वास है; परंतु अंधश्रद्धा पर नहीं ! – कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामाय्या
विजयनगर (कर्नाटक) – राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरामाय्या ने हंपी में विरुपाक्षमंदिर में जाकर विशेष पूजा की ।इस समय उन्होंने श्रीभुवनेश्वरी देवी माता की पूजा की । इसके उपरांत विद्यारण्य भारती सरस्वती स्वामी जी ने सिद्धरामाय्या को रुद्राक्ष की माला पहनाई । इसके उपरांत पत्रकारों से बोलते समय मुख्यमंत्री सिद्धरामाय्या ने कहा कि अंधश्रद्धा पर मेरा विश्वास नहीं; परंतु ईश्वर पर मेरा विश्वास है । समाज का भला होने में मेरा विश्वास है, बुरा होने में नहीं । प्रत्येक की स्वयं की ऐसी श्रद्धा होती है । समाज के लिए अच्छा होगा, तो श्रद्धा रखेंगे, बुरा होगा तो विश्वास नहीं रखना चाहिए ।
संपादकीय भूमिका‘ईश्वर पर विश्वास है’, ऐसा कहने मात्र का कोई उपयोग नहीं, यह प्रत्यक्ष में दिखाना भी चाहिए । ईश्वर पर श्रद्धा रखने वाले हिन्दुओं के लिए कार्य भी करना चाहिए, उनकी समस्याएं हल करनी चाहिए और ईश्वर के प्रति श्रद्धा में वृद्धि होने के लिए समाज को साधना सिखाने के लिए व्यवस्था निर्माण करनी चाहिए । ऐसा करने से कथित अंधश्रद्धा भी दूर होगी ! |