EAM Dr S Jaishankar : इजरायल में ७ अक्टूबर को हुआ आक्रमण आतंकवादी कृत्य ! – भारत
रोम – इजरायल में ७ अक्टूबर को हुआ आक्रमण आतंकवादी कृत्य था, ऐसा मत भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने इटली में संपन्न संयुक्त सचिवों के सत्र दरम्यान बोलते हुए व्यक्त किया । इजरायल-हमास युद्ध पर बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि, ७ अक्टूबर के उपरांत भी निरंतर आतंकवादी आक्रमण हो रहे हैं । आतंकवाद को स्वीकार नहीं किया जा सकता । हम सभी को उसके विरुद्ध खडा रहने की आवश्यकता है ।
#WATCH | Rome, Italy: EAM Dr S Jaishankar says, ” What happened on October 7 is a big act of terrorism and the subsequent happenings after that, have taken the entire region to a different direction…within this, we have to find a balance in between different issues… we all… pic.twitter.com/e2QySTwUBv
— ANI (@ANI) November 2, 2023
जयशंकर ने आगे कहा,
१. द्विराष्ट्र, अर्थात एक इस्रायल एवं दूसरा फिलस्तीनन यही इस समस्या पर एकमात्र उपाय है ।
२. फिलिस्तीनी जनता को इस समस्या का समाधान ढूंढना आवश्यक है ।
३. किसी भी प्रश्न का समाधान संवाद एवं समझौते द्वारा किया जा सकता है ।
४. युद्ध एवं आतंकवाद से कुछ साध्य नहीं होगा ।
५. वर्तमान परिस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लागू किए गए मानवतावादी कानूनों का पालन करना आवश्यक है ।