Lahore Pollution India : भारत के कारण लाहोर का प्रदूषण बढने का पाकिस्तान का शोर !
अंतर्राष्ट्रीय वायु जांच एजेंसी ने पाकिस्तान को झूठा ठहराया !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – भारत के पंजाब के खेतों में फराली जलाई जाती है, इसलिए लाहोर में प्रदूषण बढ गया है, ऐसा शोर पाकिस्तान द्वारा किया गया है; परंतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उसकी अनदेखी होने से दिखाई रहा है कि, पाकिस्तान कुछ नहीं कर पा रहा है ।
१. भारत के पंजाब, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में दीपावली से पहले खेतों में फराली जलाई जाती है । इस कारण नई देहली के साथ ही इन राज्यों में प्रति वर्ष बडी मात्रा में प्रदूषण बढता है ।
२. इस वर्ष पाकिस्तान के लाहोर में भी बडी मात्रा में प्रदूषण बढ गया है । इसके लिए भारत को उत्तरदायी ठहराने का प्रयास किया गया । पाकिस्तान के मंत्रिमंडल की बैठक में कहा गया है कि भारत के पंजाब में फराली जलाए जाने के कारण लाहोर में प्रदूषण बढा है । यह सूत्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने की भी चर्चा की गई ।
३. प्रत्यक्ष में अंतर्राष्ट्रीय वायु जांच एजेंसी ने स्पष्ट किया है कि भारत में जलाई जा रही फराली एवं लाहोर में हो रहे प्रदूषण का कोई संबंध नहीं है । प्रदूषण स्थानीय समस्याओं के कारण होता है । इसके साथ पंजाब से लाहोर की दिशा में वायु नहीं बहती इसलिए उसका कोई भी संबंध नहीं है ।
संपादकीय भूमिकाकल पाकिस्तान अपने दिवालिया होने के लिए भी भारत को उत्तरदायी ठहराएगा, तो उसमें आश्चर्य कैसा ! |