S-400 missile defense system : भारत ने पाक एवं चीन सीमा पर तैनात किए ‘एस्-४००’ इस क्षेपणास्त्रविरोधी प्रणाली (सिस्टम) !

‘एस्-४००’ क्षेपणास्त्रविरोधी प्रणाली

नई देहली – भारत द्वारा चीन एवं पाकिस्तान सीमा पर ‘एस्-४००’ ये क्षेपणास्त्रविरोधी प्रणाली कार्यान्वित की है । इनमें २ चीन सीमा पर और १ पाक सीमा पर तैनात की गई है । यह प्रणाली भारत ने रूस से खरीदी है ।

भारत ने रूस से कुल ५ ‘एस्-४००’ क्षेपणास्त्रविरोधी प्रणाली (सिस्टम) खरीदने का करार किया है । यह प्रणाली ३५ सहस्र करोड रुपयों की है । अभी रूस से २ प्रणाली मिलना शेष है । ‘एस-४००’ यह प्रणाली ४०० किलोमीटर के अंतर पर क्षेपणास्त्र, रॉकेट, ड्रोन अथवा लढाऊ विमान को पहले ही पहचान कर उन पर प्रहार करती है । यह प्रणाली ५० डिग्री सेल्सियस से ७० डिग्री सेल्सियस के वातावरण में भी काम कर सकती है । रूस यूक्रेन के साथ हो रहे युद्ध में इस प्रणाली का उपयोग कर रहा है ।