Andhra Pradesh Train Accident : आंध्र प्रदेश रेल दुर्घटना में १४ लोगों की मृत्यु तथा ५० लोग घायल
रेलवे चालक द्वारा सिग्नल का पालन न करने से हुई दुर्घटना !
अमरावती (आंध्र प्रदेश) – आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के अलमांडा-कंटकपल्ली के बीच २९ अक्टूबर को हुई दुर्घटना में अभी तक १४ लोगों की मृत्यु हुई है तथा ५० लोग घायल हो गए हैं । यहां विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर गाड़ी को विशाखापट्टनम-रायगडा पैसेंजर गाडी ने पीछे से टक्कर मारी । इस विषय में अधिकारी विश्वजीत साहू ने बताया कि यह दुर्घटना मानवीय गलती के कारण हुई । पीछे से आने वाली विशाखापट्टनम-रायगडा पैसेंजर रेल गाडी के चालक के लाल सिग्नल पार करने के कारण यह टक्कर हुई । इस कारण एक गाडी के ३ और दूसरी गाडी के २ डिब्बे पटरी से उतर गए ।
#WATCH | Drone visuals of the train collision in Vizianagaram, Andhra Pradesh. Rescue operations underway pic.twitter.com/ou24l03HP1
— ANI (@ANI) October 30, 2023
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्र सरकार ने मृतकों के परिवार को १० लाख रुपए, घायलों को २ लाख और कम घायल हुए लोगों को ५० सहस्र रुपए की हानि की भरपाई घोषित की है । दूसरी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिवारवालों को १० लाख रुपए और राज्य में राज्य के घायल हुए लोगों को २ लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है ।
All injured shifted to hospitals.
Ex-gratia compensation disbursement started – ₹10 Lakh in case of death,
₹2.5 Lakh towards grievous and ₹50,000 for minor injuries.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 29, 2023