इस्लामी संगठन ने फिलिस्तीन के समर्थन में किए जाने वाले कार्यक्रम में अतिथियों की सूची से शशि थरूर को हटाया ! 

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर

तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल के ‘महल एम्पाॅवरमेंट मिशन’ इस इस्लामी संगठन ने कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को ३० अक्टूबर के दिन यहां फिलिस्तीन के समर्थन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में अतिथियों की सूची से हटाया है । सांसद शशि थरूर ने २६ अक्टूबर को केरल के कोल्लीकोड में ‘इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहते हमास के आक्रमण को ‘आतंकवादी घटना’ कहा था । इस विधान पर थरूर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि, “मैं हमेशा ही फिलिस्तीन के लोगों के साथ हूं । मेरे ३२ मिनट के भाषण में मैं २५ सेकंड जो बोला, उससे लोग सहमत नहीं” ।

शशि थरूर ने कहा था कि युद्ध में प्रतिदिन निरपराध लोग मारे जा रहे हैं । अस्पतालों पर बम फेंके जा रहे हैं । मानवाधिकारों का खुले रूप से उल्लंघन हो रहा है । मुझे एक बात बतानी है । जब उन (हमास के) आतंकवादियों ने निशस्त्र लोगों की हत्या की, तब संपूर्ण विश्व में इसका निषेध किया गया। अब सभी लोग इजराइल द्वारा की जा रही बमबारी का निषेध कर रहे हैं । दोनों ओर से आतंकवादी आक्रमण हुए हैं ।

संपादकीय भूमिका

सत्य बोलने का क्या परिणाम होता है, यह कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के ध्यान में आया होगा !